बिहार में मंत्री के बेटे को 10 लाख की रंगदारी का कॉल,
एक हफ्ते में जान से मारने की धमकी
24 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली को अज्ञात नंबर से कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले ने साफ चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर रकम नहीं दी गई तो अंजाम बेहद खौफनाक होगा और उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
रात 9:53 पर आया धमकी भरा कॉल पुलिस के मुताबिक, ये मामला मंगलवार रात का है। करीब 9 बजकर 53 मिनट पर कृष्ण मुरारी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल रिसीव करते ही बदमाश ने 10 लाख रुपये की मांग रख दी। जब मुरली ने नाम और पहचान पूछी तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और साफ कहा कि तय समय पर पैसा नहीं मिला तो नतीजा भुगतना पड़ेगा।
हरकत में आई पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने में मंत्री के बेटे ने तहरीर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आया और फोन नंबर की लोकेशन व पहचान खंगालने की कवायद शुरू कर दी। शुरुआती जांच में ट्रू कॉलर पर मोबाइल नंबर धारक का नाम दीपक महतो मिस्त्री बताया जा रहा है।
बढ़ाई गई सुरक्षा सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और नंबर की डिटेल निकालने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह रंगदारी की धमकी किसी पुरानी रंजिश से तो जुड़ी नहीं है। फिलहाल मंत्री के बेटे और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आश्वासन दिया गया है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे।
मंत्री के बेटे ने क्या कहा ? धमकी भरे कॉल को लेकर कृष्ण मुरारी ने बताया, “मंगलवार की रात मैं घर पर था। तभी 9:53 पर मेरे मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने 10 लाख रुपये की मांग की और कहा कि एक सप्ताह में रकम दो, वरना जान से मार दिया जाएगा। जब मैंने नाम पूछा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।”