यूपी में टार्जन बनी बस...बिना ड्राईवर चलने लगी...खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर,
वीडिओ हुआ वायरल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर में रविवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान और दहशत में डाल दिया। शहर के स्वर्ण जयंती चौक स्थित चौहान पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस अचानक खुद-ब-खुद स्टार्ट हो गई और सामने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उस वक्त बस में न तो ड्राइवर मौजूद था और न ही कोई यात्री। पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अचानक स्टार्ट हुई बस प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस कुछ समय से पेट्रोल पंप पर खड़ी थी। तभी अचानक उसमें नीली लाइट जल उठी और इंजन अपने आप स्टार्ट हो गया। कुछ ही सेकंड में बस आगे बढ़ी और सामने खड़ी कार से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ड्राइवर और यात्री दोनों नदारद घटना के समय बस पूरी तरह खाली थी। ड्राइवर और यात्री दोनों न होने से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। अचानक हुई इस घटना से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर बस की ओर पहुंचे और किसी तरह उसे रोका। वहीं लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे तकनीकी खराबी मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे किसी अलौकिक शक्ति से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
CCTV फुटेज के आधार पर जांच पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप पर लगे CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही, तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया है, जो यह पता लगाएगी कि बस में वास्तव में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या फिर किसी अन्य कारण से यह रहस्यमयी घटना हुई। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच रिपोर्ट का इंतजार करें। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।