आत्मनिर्भर विद्युत व्यवस्था की ओर सीआईडी मुख्यालय के कदम,
कार्यालय पर लगेगा 150 किलोवाट का सोलर सिस्टम
17 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: अपराध अनुसन्धान विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक दिपेश जुनेजा ने उत्तर प्रदेश सरकार के सौर ऊर्जा और रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के अभियान के क्रम में एक बड़ी पहल शुरू की है। अपराध अनुसन्धान विभाग (सीआईडी) मुख्यालय के सरकारी भवन पर रूफटॉप सोलर सिस्टम के माध्यम से 150 किलोवाट के सौर ऊर्जा ग्रिड लगाने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण से अधिकृत फर्म मेसर्स लॉर्ड्स ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया है|
रख रखाव भी करेगी कंपनी…
इस अनुबंध के अंतर्गत मेसर्स लॉर्ड्स ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुख्यालय अपराध अनुसन्धान विभाग के सरकारी भवन पर रूफटॉप सोलर सिस्टम के माध्यम से न केवल 150 किलोवाट का निःशुल्क सौर ऊर्जा ग्रिड लगाया जाएगा बल्कि 25 वर्षों तक इसके रख रखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी भी उठाया जाएगा। इसके बदले मेसर्स लॉर्ड्स ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड सोलर ग्रिड द्वारा उत्पादित बिजली अपराध अनुसन्धान विभाग के मुख्यालय को वर्तमान ऊर्जा दर के मुकाबले काफी सस्ते दर पर उपलब्ध कराएगा। इस कदम से न केवल ऊर्जा की बचत व ऊर्जा बिल में कमी होगी, बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।
मुख्यालय करेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग…
दिपेश जुनेजा द्वारा एक और सराहनीय पहल करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराध अनुसन्धान विभाग को दो टाटा नेक्सान इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराई गई है। इस कदम से गाड़ियों के रख रखाव एवं फ्यूल में होने वाले खर्च में न केवल कमी होगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिलेगी।