कैबिनेट मंत्री OP राजभर का हाल जानने मेदांता पहुंचे CM योगी,
ली कुशल क्षेम
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेदांता अस्पताल में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर का इलाज जारी है। उनकी तबियत में लगातार सुधार देखा जा रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओपी राजभर का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान सीएम ने ओपी राजभर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के साथ छोटे बच्चों को गोद में लेकर भी खिलाया।
अस्पताल में भर्ती ओपी राजभर सुभासपा मुखिया की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। ओपी राजभर को 21 सितंबर को दोपहर 3:55 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उनकी जांच में माइनर स्ट्रोक पाया गया। उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप कुमार ठक्कर और डॉ. राकेश मिश्रा (न्यूरोलॉजी विभाग) की देखरेख में चल रहा है। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार उनकी बेहतर निगरानी और उपचार के लिए फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रहना जरूरी है।
सीएम योगी और सुरेश खन्ना ने जाना हाल मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संसदीय वित्त कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। ओपी राजभर ने लिखा कि सीएम ने आत्मीय स्नेह और संवेदनशीलता के साथ हाल-चाल जाना और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।
अस्पताल में आत्मीयता और प्रेरणा का माहौल ओपी राजभर ने बताया कि मेदांता अस्पताल में यह अवसर गहन आत्मीयता और सम्मान की भावना से ओत-प्रोत था। कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के लिए यह क्षण प्रेरणादायी और आश्वस्त करने वाला रहा कि जननायक सदैव अपने बीच ऊर्जा और संकल्प के साथ उपस्थित रहेंगे।