'सात दारोगाओं का हाथ पैर तुड़वाकर गड्ढे में फिकवाकर यहां पहुंचा हूं'
सीएम योगी के मंत्री संजय निषाद ने यूपी पुलिस को दी धमकी
1 months ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को लेकर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हुए हैं, सात दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं।"
मंगलवार को संजय निषाद अपनी पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान प्रतापगढ़-सुल्तानपुर बॉर्डर पर स्थित चांदा इलाके के मदारडीह गांव में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इसी सभा में उन्होंने यह विवादित बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
होली के दिन दलित महिला की मौत से जुड़ा मामला
14 मार्च को होली के दिन जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रंग खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार के बीच विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई, जिसमें 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और बाद में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संजय निषाद ने पुलिस अधिकारियों को दिया आदेश
जब इस घटना की जानकारी निषाद पार्टी के मुखिया और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद को हुई, तो उन्होंने मंच से खुलेआम पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, "जो लोग फर्जी फंसाए गए हैं, उनका नाम निकलवा दें। गांववालों से शपथ पत्र लेकर उन लोगों का नाम हटवा दें। मैंने डीएम और एसपी से भी बात की है। अब मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी बात करूंगा। किसी भी निषाद भाई को पुलिस फर्जी तरीके से परेशान नहीं करेगी। अगर कोई दरोगा किसी निषाद भाई को फर्जी किसी मामले में फंसाने की कोशिश करेगा, तो उसे जेल भिजवा दूंगा।" इसी दौरान उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणी कर दी, जिसमें उन्होंने सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाने की बात कह दी। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान दिया विवादित बयान
गौरतलब है कि संजय निषाद इन दिनों 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने समाज और अन्य पिछड़े वर्गों को साधने के लिए संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 30 नवंबर को सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी शक्तिपीठ से शुरू हुई थी और सोनभद्र तक जाएगी। मंगलवार को यह यात्रा सुल्तानपुर पहुंची, जहां जिले के कई स्थानों पर जनसभाएं हुईं। इन्हीं में से एक सभा, चांदा बाजार में, उनका यह विवादित बयान सामने आया।