नेपाल में बवाल.! यूपी सीमा से लगे चेक पोस्ट पर तोड़-फोड़,
बॉर्डर पर कर्फ्यू जैसी सख्ती
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
नेपाल में पिछले दो दिनों से भड़की हिंसा ने अब उत्तर प्रदेश की सीमा को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार देर शाम तक यूपी से लगे नेपाल बॉर्डर के पार कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़, पथराव और उपद्रव चलता रहा। हालात इतने बिगड़ गए कि लखीमपुर खीरी, बहराइच, महराजगंज और गोरखपुर के प्रशासन को सीमा पर सख्त निगरानी रखनी पड़ी। नेपाल के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और भारतीय सीमा से लगे एंट्री प्वाइंट्स को सील कर दिया गया है।
धनगढ़ी में हिंसा, देउबा के घर में आग
नेपाल के कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े। भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा और उनके घर में आग लगा दी। यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के आवास, मुख्यमंत्री कार्यालय और कई राजनीतिक दलों के दफ्तरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की। धनगढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जेल पर धावा बोलकर वहां बंद कैदियों को छुड़ा लिया। हालात बेकाबू होने पर नेपाल प्रशासन ने धनगढ़ी में कर्फ्यू लागू कर दिया है।
नेपालगंज और जमुनहा में बवाल
बहराइच से लगे बांके जिले के नेपालगंज शहर में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़कें जाम कर दीं। जमुनहा चौकी पर तोड़फोड़ की और कई बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन SSB और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। महराजगंज से सटे नेपाली जिलों में भी हजारों बाइक सवार प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव किया और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस दौरान बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहे।
भारत-नेपाल सीमा सील
लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है। सोनौली, रुपईडीहा और अन्य एंट्री प्वाइंट्स पर SSB, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें रातभर पेट्रोलिंग करती रहीं। महराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीणा रातभर सोनौली बॉर्डर पर डटे रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रुपईडीहा लैंड पोर्ट पर करीब 200 ट्रक फंसे हुए हैं, जिनमें खाद्यान्न, पेट्रोलियम और घरेलू सामान भरा है। केवल पेट्रोल और गैस के वाहन ही नेपाली प्रशासन की अनुमति और सेना की सुरक्षा में भेजे जा रहे हैं।
फ्लाइट्स डायवर्ट, बसें बंद, पर्यटन ठप
नेपाल में तनाव के चलते गोरखपुर से सोनौली जाने वाली रोडवेज बसों की संख्या अचानक 50% तक घटा दी गई है। काठमांडू जाने वाली 4 फ्लाइट्स को आपात स्थिति में लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। अबूधाबी से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट किया गया। इसमें 144 यात्री सवार थे। नेपाल में पर्यटन और कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है।
नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर
नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद यूपी सरकार ने कंट्रोल रूम बनाकर 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674 (मोबाइल/व्हाट्सएप) SSB इंस्पेक्टर अरुण पांडे ने बताया कि नेपाल पुलिस के संपर्क में रहकर फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। मेडिकल जरूरतमंदों की मदद के लिए भी प्रयास जारी हैं।
यूपी सरकार और पुलिस अलर्ट मोड पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश जारी किए हैं कि नेपाल से सटे सभी जिलों में पुलिस 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहे। पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल को नेपाल से जुड़ी हर संवेदनशील पोस्ट पर लगातार नजर रखने और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
नेपाल के पूर्व पीएम के पोते बोले- ‘देश भ्रष्टाचार से जूझ रहा है’
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. के.आई. सिंह के पोते यशवंत शाह ने लखनऊ में कहा, “8 सितंबर को राजधानी में 12,000 से ज्यादा लोग एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए थे। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिससे हालात बिगड़ गए। नेपाल लंबे समय से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहा है, जबकि पर्यटन और व्यापार की अपार संभावनाएं हैं।”
शंकराचार्य ने की नेपालियों से शांति बनाए रखने की अपील
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नेपाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “नेपाल हमारे लिए सिर्फ पड़ोसी देश नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिवार का हिस्सा है। हम नेपाल के लोगों से अपील करते हैं कि शांति, भाईचारे और सद्भावना के रास्ते पर चलें। भारत हमेशा नेपाल के साथ खड़ा है।”