बाल कैंसर जागरूकता माह: केजीएमयू में हुआ बाल कैंसर सर्वाइवर्स का जुटान,
लखनऊ में डॉक्टरों संग हुई सीधी बातचीत
1 months ago Written By: ANJALI
हर साल सितंबर माह को दुनिया भर में बाल कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, ताकि कैंसर से लड़ रहे बच्चों और उनके परिवारों को जागरूक किया जा सके। उसी कड़ी में इस वर्ष भी इस अभियान का विषय है- “आशा के लिए एक साथ: दूरियों को पाटना और जीवन बचाना”। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कैंसर से जूझ चुके बच्चों के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कैंकिड्स संस्थान के बैनर तले एक विशेष सर्वाइवर फोरम का आयोजन किया गया।
समूह से जोड़े जा रहे कैंसर सर्वाइवर्स आपको बता दें कि, कैनकिड्स संगठन कैंसर पीड़ित बच्चों की न केवल बीमारी के दौरान मदद करता है, बल्कि इलाज के बाद भी उन्हें सहयोग देता है। इसके लिए संस्था उत्तर प्रदेश में एक सर्वाइवर ग्रुप चला रही है, जिसमें अभी 305 बच्चे जुड़े हुए हैं। इसी पहल के तहत आज आयोजित फोरम में कुल 50 सर्वाइवर्स शामिल हुए।
दुष्प्रभाव और फॉलोअप पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी इस फोरम का मुख्य उद्देश्य कैंसर के इलाज, कीमोथेरेपी और अन्य दवाओं के लंबे समय तक होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना था। यहां केजीएमयू के प्रोफेसर डॉ. निशांत वर्मा ने कैंसर के उपचार के बाद आने वाली चुनौतियों और स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं पर चर्चा की। डॉ. विनोद ने सर्वाइवर्स के लिए नियमित फॉलोअप के महत्व पर जोर दिया। वहीं डॉ. योगिता भाटिया ने कैनकिड्स के कामों की जानकारी दी और बताया कि संगठन न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा में भी बच्चों का सहयोग कर रहा है। सर्वाइवर्स के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं भी उपलब्ध हैं।
डॉक्टरों से सीधे बातचीत वहीं इस फोरम में शामिल सर्वाइवर्स ने डॉक्टरों से कई सवाल पूछे, जिनके जवाब विशेषज्ञ टीम ने विस्तार से दिए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों और उनके परिवारों को यह भरोसा दिलाना है कि कैंसर से जंग जीतने के बाद भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।