फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहा था संविदाकर्मी,
विधुत विभाग ने चलाया चाबुक, बर्खास्त
19 days ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: ईद की नमाज के बाद सहारनपुर में फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक की पहचान होने के बाद उस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। साकिब खान बिजली विभाग में संविदाकर्मी था और गागलहेड़ी इलाके के एक गांव का रहने वाला है। फिलिस्तीन का झंडा फहराने के मामले में जहां पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ मुकदम दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं बिजली विभाग ने साकिब खान को बर्खास्त कर दिया है।
घंटाघर पर फहराया था फिलिस्तीनी झंडा…
गौरतलब हो कि सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद युवाओं के एक समूह ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया था। मुस्लिम युवाओं ने ईदगाह से घंटाघर चौक तक जुलूस निकालकर जाम भी लगाया था। समूह की अगुवाई साकिब खान नाम का युवक कर रहा था।
CCTV से पकड़ा गया संविदाकर्मी….
साकिब बिजली विभाग में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत था। बावजूद इसके फिलिस्तीन का झंडा फहराते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए थे। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान कर ली। पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर साकिब खान ने फिलिस्तीन के झंडे के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट कर दी। फोटो में साकिब खान फिलिस्तीन का झंडा अपने हाथों लिए हुए है।