इंदौर के प्रसिद्ध मेले में मुस्लिम दुकानों को लेकर विवाद,
हिन्दू जागरण मंच की आपत्ति के बाद हटवाई गई दुकानें
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इंदौर के प्रसिद्ध कनकेश्वरी मेला मैदान में ठेके को लेकर हुए विवाद ने तुल पकड़ लिया है। यहां हिन्दू जागरण मंच की आपत्ति के बाद स्थानीय विधायक पर मेले से मुस्लिम दुकानदारों के स्टाल हटवाने के आरोप लगे हैं। यहां इस कार्रवाई को हिन्दू आस्था से जोड़कर बताया जा रहा है।
जागरण मंच ने जताई आपत्ति मिली जानकारी के मुताबिक, इन्दौर के कनकेश्वरी मेला मैदान में ठेके को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यहां बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला द्वारा महेश पालीवाल उर्फ गुड्डू को मेला, झूले और अन्य मनोरंजन साधनों का ठेका दिए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया। महेश ने यह ठेका आगे बढ़ाकर फिरोज नाम के एक युवक को सौंप दिया, जिसकी जानकारी विधायक को नहीं थी। वहीं मामला सामने आते ही हिंदू जागरण मंच ने इसे हिंदू भावनाओं से जुड़ा मामला बताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। संगठन के आक्रोश को देखते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने तुरंत प्रभाव से फिरोज और महेश, दोनों से ठेके की जिम्मेदारी वापस ले ली और मेले से गैर-हिंदू दुकानों और झूलों को हटवा दिया।
ठेका देने की वजह से विवाद विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक जीतू यादव ने कहा कि "मेला जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़े ठेके गैर-हिंदू व्यक्तियों को दिए जाने पर समाज में असंतोष फैलता है, जो स्वीकार्य नहीं है। फिरोज़ नाम के युवक ने महेश के नाम से ठेका लिया और मुस्लिम समाज से जुड़े दुकानदारों को मेले में अनुमति दी।" जीतू यादव ने बताया कि आईडी चेक करने के बाद मुस्लिम समाज से जुड़े सभी दुकानदार हटवा दिए गए, जबकि कुछ हिंदू बहनों की दुकानें चलाने की अनुमति दी गई। महेश उर्फ गुड्डू को सजा देते हुए ठेका भी वापस ले लिया गया।
विधायक रमेश मेंदोला और उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि रमेश मेंदोला बीजेपी के विधायक हैं और कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। वह कनकेश्वरी गरबा आयोजन के भी आयोजक हैं और प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से विधानसभा चुनाव जीतने का तमगा उनके नाम है।