क्रिकेटर अमित मिश्रा पर घरेलू हिंसा का आरोप
पत्नी ने मांगी एक करोड़ की क्षतिपूर्ति
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Kanpur: भारतीय क्रिकेटर और पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने कोर्ट में एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए पूर्व क्रिकेटर समेत छह लोगों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है। मीरपुर कैंट निवासी अमित मिश्रा ने आईपीएल में गुजरात लॉयंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों से खेला है। फिलहाल वह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को बिरहाना रोड निवासी मॉडल गरिमा मिश्रा से हुई थी।
दहेज न मिलने पर रोक दी गई विदाई
गरिमा का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने दस लाख रुपये नकद और एक होंडा सिटी कार की मांग शुरू कर दी थी। दहेज नहीं मिलने पर विदाई रोक दी गई थी, और दो लाख पचास हजार रुपये देने के बाद ही विदाई हुई थी। गरिमा के अनुसार, शादी के बाद उन्हें किदवई नगर स्थित RBI कॉलोनी में सास बीना, ससुर शशिकांत, जेठ अमर, जेठानी रितु और ननद स्वाति द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसके बाद अमित उन्हें तिलक नगर स्थित RBI कॉलोनी में ले गए, लेकिन वहां भी हालात नहीं बदले।
विरोध करने पर अमित ने दी तलाक की धमकी
इसके साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि अमित इंस्टाग्राम पर अन्य लड़कियों से बातचीत करते थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अमित ने तलाक की धमकी दी। परेशान होकर गरिमा ने फिनायल पीकर जान देने की भी कोशिश की थी। परिजनों ने समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी। अब यह मामला अदालत में है, जहां 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।