रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए डीजीपी की अनोखी पहल,
पोस्टर-बैनर का किया गया अनावरण
1 months ago Written By: विनय के. सिंह
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्ण ने आज पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा तैयार किए गए पोस्टर, स्टिकर और बैनर का अनावरण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे उत्तर प्रदेश, प्रकाश डी. तथा पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे मनीष राजेश एस. राव भी मौजूद रहे।
यात्रियों को मिलेगा सुरक्षा संबंधी संदेश डीजीपी ने बताया कि इन पोस्टरों और बैनरों का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों तक सुरक्षा संबंधी संदेश पहुंचाना है। इसके जरिए सतर्कता बरतने, आपात स्थिति में मदद पाने के लिए यूपी-112 हेल्पलाइन और राजकीय रेलवे पुलिस की सेवाओं का उपयोग करने की अपील की जाएगी। तैयार की गई सामग्री रेलवे परिसरों, स्टेशनों और यात्री डिब्बों में लगाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक यात्री सुरक्षा संबंधी संदेशों से अवगत हो सकें। विशेष तौर पर यात्रा के दौरान संदिग्ध वस्त्र, संदिग्ध व्यक्ति या कोई भी असामान्य गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने के लिए यात्रियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
समाज की भी जिम्मेदारी जरूरी डीजीपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा- "ओझाओं एवं यूपी-112 हेल्पलाइन जैसे तंत्र यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।"
जागरूकता का पहला चरण राजकीय रेलवे पुलिस का यह प्रयास यात्रियों के लिए सुरक्षित और सहज वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान जन-जागरूकता के प्रथम चरण के रूप में संचालित किया जा रहा है। सफलता के बाद रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए इसे व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।