UP Police Encounter: बिहार का मोस्ट वांटेड डब्लू यादव एनकाउंटर में ढेर,
यूपी STF और पुलिस ने भेजा यमलोक
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें बिहार का 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव मारा गया। यह मुठभेड़ नोएडा एसटीएफ, बिहार पुलिस और सिंभावली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्लू यादव इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे घेर लिया, जहां डब्लू यादव ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल और अन्य संदिग्ध सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि डब्लू यादव के पास से मिले ये हथियार इस बात का सबूत हैं कि वह किसी बड़ी आपराधिक योजना को अंजाम देने वाला था।
व्यापारियों को बना रहा था निशाना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डब्लू यादव हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में व्यापारियों को लूटने की साजिश रच रहा था। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर हत्या, डकैती और लूट जैसी घटनाएं करने की तैयारी में था। उसका नाम बिहार और उत्तर प्रदेश के कई थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ था।
पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया
हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों की पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। डब्लू यादव बिहार का कुख्यात अपराधी था और उसकी मौत से क्षेत्र में अपराध पर रोक लगेगी। नोएडा एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि डब्लू यादव की मौजूदगी से हापुड़ और आसपास के व्यापारी डरे हुए थे, अब उन्हें राहत मिलेगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। साथ ही डब्लू यादव के बाकी साथियों की तलाश भी जारी है। बिहार पुलिस ने भी इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताते हुए आगे की जांच में पूरी मदद देने की बात कही है।