आकाशीय बिजली से मौत का तांडव, दो जिलों में दो की मौत,
हर ओर मचा कोहराम
14 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीती रात से बदले मौसम के मिजाज ने जमकर कहर ढाया है। विभिन्न क्षेत्रों में फसलों के साथ ही जान-माल की हानि की खबरें भी लगातार आ रही हैं। इस दौरान सिद्धार्थनगर में जहाँ एक ओर काम पर जा रहे मजदूर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, वहीं कानपुर देहात में भी आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
आइए डालते हैं दोनों घटनाओं पर सिलसिलेवार नजर…
1- सिद्धार्थनगर में मजदूर की मौत…
सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। दरअसल, घनश्याम (40 वर्ष) क्षेत्र के ग्राम केवटली में रहकर मजदूरी किया करते थे। गुरुवार सुबह वह अपने दैनिक काम पर जाने के लिए साइकिल से केवटली गांव की ओर जा रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ गड़गड़ाहट शुरू हुई। इसी दौरान घनश्याम पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया…
घनश्याम के परिवार में पत्नी के अलावा तीन नाबालिग बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं। सबसे बड़ा बच्चा भी अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। घनश्याम की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम पसरा हुआ है। इटवा के उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) कुणाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही, परिवार को आपदा राहत के तहत सहायता राशि और अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
2- कानपुर देहात में किसान की मौत…
कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के बालीपुर महाराजपुर गांव में सोमवार सुबह खेत में गेहूं की कटाई करने पहुँचे किसान होरीलाल राठौर (55 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के समय मृतक अपने बेटे के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक तेज हवा और बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश देखकर किसान का बेटा घर लौट आया, जबकि होरीलाल खेत के पास एक जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई और होरीलाल उसकी चपेट में आ गए।
खेत में बेहोश पड़ा था किसान…
कुछ देर बाद जब बेटा दोबारा खेत पहुँचा, तो उसने अपने पिता को अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा पाया। आनन-फानन में उसने घर वालों को बुलाया और सभी उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद होरीलाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया