स्कूल में मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या,
बैग में मिला भावुक सुसाइड नोट
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा के 16 साल के छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक, छात्र के बैग से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए स्कूल के शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया है। परिवार का कहना है कि लड़का कई दिनों से मानसिक तनाव में था और घर आकर अक्सर रोता था। इस घटना ने स्कूलों में छात्रों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट में लिखा— ‘मेरी मौत के जिम्मेदार स्कूल के टीचर्स’
दिल्ली पुलिस ने बताया कि छात्र ने अपनी स्कूल बैग में एक सुसाइड नोट छोड़ा था। नोट में उसने परिवार से माफी मांगी और इच्छा जताई कि उसकी मृत्यु के बाद उसके अंग दान कर दिए जाएं। उसने साफ-साफ लिखा— “कृपया ऐसा इंसाफ करवाइए कि आगे किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ स्कूल के टीचर्स जिम्मेदार हैं।”परिजनों के अनुसार, लड़का कई बार घर आकर बताता था कि कुछ शिक्षक छोटी-छोटी बातों पर उसे डांटते हैं, क्लास में अपमानित करते हैं और मानसिक रूप से परेशान करते हैं। माता-पिता ने स्कूल में कई बार मौखिक शिकायत की, लेकिन शिक्षकों और प्रिंसिपल ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
घर से स्कूल के लिए निकला, पर लौटा नहीं
छात्र के पिता ने बताया कि 18 नवंबर की सुबह लड़का रोज की तरह 7:15 बजे स्कूल के लिए निकला था। पिता अस्पताल में परिवार के एक सदस्य का ऑपरेशन करवाने गए थे। दोपहर करीब 2:45 बजे उन्हें फोन आया कि उनका बेटा राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के नीचे घायल हालत में मिला है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मेट्रो स्टेशन से बरामद बैग में किताबें, कॉपियां और सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने घटना के बाद तुरंत FIR दर्ज कर ली है और अब छात्र के सहपाठियों, शिक्षकों और परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।