लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्टाफ पर हमला,
नशे में धुत्त क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने लोहे की रॉड से पीटा, बेटी के साथ अभद्रता का भी आरोप
22 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के स्टाफ पर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने नशे में धुत होकर हमला कर दिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने अपने बेटों के साथ मिलकर रवींद्र शुक्ला को अधमरा कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
टक्कर से शुरू हुआ विवाद मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला 2 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे का है। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने रवींद्र की कार को टक्कर मार दी। इस पर रवींद्र ने विरोध जताया तो कार सवार इंस्पेक्टर ने धमकी दी कि आगे चलकर हिसाब कर लेंगे। इसके बाद वह गाड़ी लेकर निकल गया। जिसके बाद रवींद्र शुक्ला ने आरोपी का पीछा किया और उसका पता लगाते हुए खरगापुर के कौशलपुरी इलाके में उसके घर पहुंच गए।
लोहे की रॉड से हमला, बेटी के साथ अभद्रता रवींद्र का आरोप है कि घर पहुंचने पर आरोपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी। थोड़ी देर में उसके दोनों बेटे भी बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। इसी बीच आरोपी घर से लोहे की रॉड लेकर निकला और रवींद्र के सिर पर वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी और उसके बेटों ने उनकी बेटी से धक्का-मुक्की और अभद्रता की।
पीड़ित अस्पताल में भर्ती, इंस्पेक्टर पर केस दर्ज वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रवींद्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रवींद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत ने बताया कि दोनों पक्षों में कार टकराने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद इंस्पेक्टर ने रवींद्र शुक्ला पर वाइपर से हमला किया। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच जारी है।
आरोपी की पहचान और तैनाती वहीं इस हमले का आरोप क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पर लगा है। फिलहाल प्र्र्दित जकी तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।