रायबरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार पर हमला,
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
जन्माष्टमी कार्यक्रम से लौटते समय हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव निवासी हरिशंकर मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार हैं। जन्माष्टमी पर उनके घर कार्यक्रम का आयोजन था। इसमें शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ के पचीसा असोगी निवासी अमित कुमार मौर्य अपने भतीजे अनिकेत मौर्य के साथ पहुंचे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों सामान खरीदने के लिए बाहर निकले। लौटते वक्त रास्ते में कार सवार दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। हमले में अमित कुमार और अनिकेत घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित अमित कुमार मौर्य की तहरीर पर जगतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद आरोपियों में प्रफुल्ल सिंह और कुनाल सिंह निवासी मनीराम ऊंचाहार, शिवांश सिंह निवासी पूरे कछवाह जगतपुर और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रफुल्ल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।