मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या…मैसेज पढ़ते ही पत्नी ने खा लिया जहर,
इलाज के दौरान हुई मौत
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण एक और परिवार उजड़ गया। यहां नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाली 38 वर्षीय राधा देवी ने सोमवार रात जहर खाकर अपनी जान दे दी। कारण था पति की दूसरी महिलाओं से नजदीकी। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर रोमांटिक चैटिंग पकड़ने के बाद दंपती के बीच झगड़ा हुआ, फिर पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाया।
चैट पढ़कर टूटा भरोसा जानकारी के मुताबिक, राधा देवी की शादी करीब 14 साल पहले रसूलाबाद निवासी मुकेश दुबे से हुई थी। मुकेश एक पेंसिल कंपनी में मैनेजर है। उनके दो बच्चे भी हैं। परिजनों का कहना है कि राधा देवी ने सोमवार को पति के मोबाइल पर चैट देखी। इसमें लिखा था- “बुग्गू लव यू, मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या ?” यह पढ़ते ही पत्नी का गुस्सा भड़क गया। उसने पति से सवाल किया तो जवाब में उसे पीटा गया।
तंग आकर उठाया आत्मघाती कदम बताया जा रहा है कि, मारपीट और अपमान से आहत होकर राधा देवी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जब हालत बिगड़ी तो परिजन उसे नज़दीकी निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर कई अस्पतालों ने रेफर कर दिया। अंततः सीसीआर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप- कई महिलाओं से थे संबंध वहीं मृतका के भाई योगेश तिवारी ने आरोप लगाया कि मुकेश दुबे के कई महिलाओं से संबंध थे, जिनका राधा देवी विरोध करती थी। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। कई बार मारपीट भी हुई, लेकिन मुकेश अपनी आदत से बाज नहीं आया। इस बार मोबाइल चैट देखने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने जान दे दी।
पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल चैट की सच्चाई सामने लाने के लिए डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।