फिल्म अभिनेत्री से यौन शोषण के मामले में डायरेक्टर गिरफ्तार,
पीड़िता ने की थी आत्महत्या की कोशिश
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने हरियाणवी फिल्मों के डायरेक्टर और अभिनेता उत्तर कुमार को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे अमरोहा स्थित उनके फार्महाउस पर दबिश देकर उन्हें सोते समय पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद जेल जाने के डर से उत्तर कुमार की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश वहीं, इससे पहले गत 6 सितंबर को पीड़ित एक्ट्रेस गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज होकर लखनऊ सीएम आवास पहुंच गई थी। वहां उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की थी। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे बचा लिया। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
क्या है पूरा मामला मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली और फिलहाल नोएडा के सेक्टर-53 में रह रही एक्ट्रेस ने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाया कि अगस्त 2020 में उसकी मुलाकात हरियाणवी फोक सिंगर और डायरेक्टर उत्तर कुमार से हुई। उत्तर कुमार ने काम दिलाने और बड़ी स्टार बनाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। एक्ट्रेस का कहना था कि उसने कई बार पुलिस को उत्तर कुमार की लोकेशन दी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई। कोर्ट के आदेश के बाद भी FIR दर्ज होने में 25 दिन का समय लग गया। कार्रवाई न होने से परेशान होकर ही उसने सीएम आवास पर सुसाइड की कोशिश की थी।
कौन हैं उत्तर कुमार दरअसल उत्तर कुमार हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और डायरेक्टर हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1973 को गाजियाबाद में हुआ था। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग सीखी। 2004 में आई उनकी फिल्म धाकड़ छोरा ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई। इसके बाद वह "धाकड़ छोरा" नाम से मशहूर हो गए।
एक्ट्रेस की पहचान वहीं पीड़ित अभिनेत्री हरियाणा के मशहूर गाने राजी बोल जा से चर्चित हुई थी। इसके अलावा वह कई अन्य म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।