पयागपुर के जैसौरा में काटे गए दर्जनों पेड़,
तहसील प्रशासन ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया F.I.R
1 months ago Written By: प्रवेश शर्मा
बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के जैसौरा ग्राम सभा में दबंगों ने गाटा संख्या 72 में लगे यूकोलिप्टिस के दर्जनों पेड़ों को काटकर बेच डाला। एक शिकायत के आधार पर जब नायब तहसीलदार ने मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया।
दर्ज हुआ मुकदमा
मिली जानकारी के मुताबिक, तहसील प्रशासन की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम-1984 की धारा 01 व 02 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप के मुताबिक जैसौरा निवासी कैलाश नाथ, राम निवास एवं सूरज प्रसाद ने गाटा संख्या 72 में लगे पेड़ों को काट डाला। प्रकरण की शिकायत शिवकुमार शास्त्री पुत्र साधु शरण ने उपजिलाधिकारी पयागपुर से की थी।
सही पाया गया आरोप
इस दौरान नायब तहसीलदार ने कानूनगो एवं लेखपाल से मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाया गया। बतादें कि काटे गए पेड़ों को ग्राम प्रधान की सुपुदर्गी में रखने को कहा गया था, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा सुपुदर्गी से इनकार करने पर उक्त कटे पेड़ों को उपनिरीक्षक की सुपुदर्गी में रखवा दिया गया है।