म्युनिसिपल बांड के जरिए कमाए 50 करोड़,
आगरा नगर निगम की बड़ी उपलब्धि
13 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: शहरी विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए आगरा नगर निगम ने अपने पहले म्युनिसिपल बॉन्ड के ज़रिए 50 करोड़ रुपये की राशि सफलतापूर्वक एकत्र किया है। इस बॉन्ड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था, जिसमें कुल 174 करोड़ रुपये की बोलियाँ प्राप्त हुईं, जो बॉन्ड इश्यू के मुकाबले 3.5 गुना अधिक रही। इस म्युनिसिपल बॉन्ड को निजी प्लेसमेंट आधार पर 8.15% कूपन दर पर जारी किया गया और इसे दो प्रतिष्ठित क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों – इंडिया रेटिंग्स और अक्यूइट द्वारा ‘AA’ रेटिंग प्रदान की गई है।
आगरा नगर निगम इस वित्त पोषण से तीन प्रमुख परिवर्तनकारी परियोजनाएं क्रियान्वित करेगा:
7.5 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना – यह परियोजना सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और क्योटो प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देती है। इससे नगर निगम को हर वर्ष लगभग 4.16 करोड़ रुपये की बचत होगी और कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
को-वर्किंग स्पेस – यह सुविधा आगरा में काम करने वाले निजी क्षेत्र के पेशेवरों और व्यवसायों के लिए आधुनिक ऑफिस सुविधाएं प्रदान करेगी। इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, कॉन्फ्रेंस रूम, और आवश्यक ऑफिस इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होंगे।
सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर – मनोरंजन केंद्र के अंतर्गत यह केंद्र एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाओं को नागरिकों तक पहुँचाने का कार्य करेगा। इसमें इनडोर गेम्स, जिम, योगा हॉल और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं भी होंगी।
वर्किंग वीमेन हॉस्टल – यह परियोजना कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवास प्रदान करेगी। यह महिला सशक्तिकरण और कार्यक्षेत्र में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देगा।