बोगियों से अलग हुआ इंजन, यात्रियों में मचा हड़कंप,
देवरिया में बड़ा रेल हादसा टला
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के नूनखार रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन अचानक अपनी बोगियों से अलग हो गया। जैसे ही यात्रियों ने देखा कि इंजन बोगियों को छोड़कर 200 मीटर तक आगे दौड़ गया, ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी-अपनी सीटों से उठकर बाहर भागने लगे और कई यात्री बोगियों से उतरकर पटरी पर आ गए।
कैसे हुई घटना ?
छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 8:25 बजे देवरिया के नूनखार स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन के रुकने के बाद जब वह स्टेशन से रवाना हुई, तभी यह बड़ा हादसा होते-होते बचा। कपलिंग (बोगियों और इंजन को जोड़ने वाला हुक) अचानक खुल जाने की वजह से इंजन बोगियों से अलग हो गया और बिना बोगियों के करीब 200 मीटर आगे दौड़ पड़ा। जैसे ही यात्रियों को यह समझ में आया, डिब्बों में चीख-पुकार मच गई। कई लोगों को लगा कि कोई बड़ी तकनीकी खराबी हो गई है और हादसा हो सकता है।
10 मिनट में फिर जोड़ा गया इंजन, ट्रेन रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने तेज़ी से काम करते हुए सिर्फ 10 मिनट में इंजन को दोबारा बोगियों से जोड़ दिया। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कपलिंग खुलने की वजह से यह घटना हुई। उन्होंने दावा किया कि ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया।
यात्रियों में दहशत, रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल
वहीं इस घटना के बाद यात्रियों में भय और गुस्सा दोनों नजर आए। कई यात्रियों ने कहा कि अगर इंजन की स्पीड थोड़ी ज्यादा होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने रेलवे की सुरक्षा और तकनीकी कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी टीम कपलिंग के अचानक खुलने की वजहों का पता लगाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।