बेटे के फार्म पर दस्तखत करते हुई पिता की मौत,
स्कूल परिसर में मचा हडकंप
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के पुरवा निवासी 47 वर्षीय सुरेश अपने बेटे के स्कूल फॉर्म पर सिग्नेचर करने नवोदय स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुरेश को तेज पसीना आया और वह जमीन पर गिर पड़े। घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया वहीं घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने तुरंत सुरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मटौंध थाना क्षेत्र के एसओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
परिवार में कोहराम, सदमे में स्कूल प्रशासन वहीं अचानक हुई इस मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन इस हादसे पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि सामान्य काम से स्कूल गए सुरेश इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाएंगे। स्थानीय लोग और स्कूल प्रशासन भी गहरे सदमे में हैं।
स्वास्थ्य आपातकाल पर खड़े हुए सवाल वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता बेहद जरूरी होती है। शव को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं क्यों उपलब्ध नहीं होतीं। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।