यूपी में महिला पुलिस कर्मियों ने किया बदमाश का एनकाउंटर,
आरोपी बोला- दीदी गलती हो गई, माफ कर दो
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार देर रात महिला पुलिस की सतर्कता और बहादुरी का बड़ा उदाहरण सामने आया है। यहां महिला थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को न सिर्फ पकड़ा, बल्कि उसकी गोलीबारी का भी डटकर सामना किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। घायल होने के बाद बदमाश बार-बार महिला पुलिसकर्मियों से रहम की भीख मांगता रहा और बोला- “दीदी गलती हो गई, माफ कर दो, अब आगे से नहीं आऊंगा।”
कैसे हुई मुठभेड़? बताया जा रहा है कि ये घटना महिला थाना क्षेत्र के लोहिया नगर इलाके की है। यहां देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश घबराकर स्कूटी मोड़कर भागने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गिर पड़ा। जैसे ही महिला पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी, उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। वहीं गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
कौन है आरोपी जितेंद्र? वहीं मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद के विजयनगर का रहने वाला है और मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जितेंद्र पर आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक तमंचा, स्कूटी और लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारियों का बयान वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम, उपासना पांडेय ने बताया कि रात में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि बदमाशों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चर्चा में आई महिला पुलिस टीम वहीं इस घटना ने महिला पुलिस टीम की बहादुरी को सुर्खियों में ला दिया है। आमतौर पर मुठभेड़ों की खबरें पुरुष पुलिस अधिकारियों से जुड़ी होती हैं, लेकिन इस बार महिला पुलिस टीम ने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। फिलहाल पुलिस जितेंद्र के पुराने मामलों की छानबीन कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।