पहले बनों टॉप के फैन…तभी मिलूंगी मैं…
महिला PCS अधिकारी के बयान से मचा बवाल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका ताज़ा फेसबुक लाइव वीडियो, जिसमें उन्होंने चाय की चुस्की लेते हुए अपने चाहने वालों के लिए अनोखी “मिलने की शर्तें” रखीं। उन्होंने कहा कि जो भी उनसे आमने-सामने मिलना चाहता है, उसे पहले उनके फेसबुक पेज का टॉप फैन बनना होगा और लगातार 30 दिनों तक उनकी पोस्ट्स शेयर करनी होंगी। तभी वह उन्हें खुद इनवाइट करेंगी।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस वहीं स्वाति का यह बयान वायरल होने के बाद नेटिजंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया और क्रिएटिव मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे अजीबोगरीब और सिविल सर्वेंट के लिए अनुचित बता रहे हैं। लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा, "जिसको भी मुझसे मिलना है, वो मेरी टॉप फैंस में आ जाए फेसबुक पर, और मेरी पोस्ट्स को 30 दिन तक शेयर करे। ऐसा करने वाले को मैं खुद बुलाऊंगी।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि मिलने आने वाले हर शख्स की पोस्ट वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगी, ताकि उनका सफर दूसरों के लिए प्रेरणादायक बन सके।
‘रानी’ से लेकर ‘एंगेजमेंट बेट’ तक वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूज़र ने लिखा- “आखिर इसे ही तो रानी होना कहते हैं।” वहीं कुछ लोगों ने इसे “एंगेजमेंट बेट” करार देते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया प्रमोशन का हथकंडा है।
कौन हैं स्वाति गुप्ता ? दरअसल मेरठ की रहने वाली स्वाति गुप्ता 2017 बैच की PCS अधिकारी हैं और वर्तमान में पंचायती राज विभाग में तैनात हैं। उनके पिता एक स्कूल टीचर थे। स्वाति ने जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की, इसके बाद विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक और इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में एमटेक किया।
असफलताओं से सफलता तक का सफर बता दें कि वे UPSC की तैयारी के दौरान वे एक बार मेन्स तक पहुँचीं, लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हुआ। हार मानने के बजाय उन्होंने यूपी PCS पर फोकस किया और 2017 व 2018 में लगातार सफलता हासिल की। इसके अलावा उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, राजस्थान PSC, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी कई परीक्षाएं भी पास कीं।
पहले भी कर चुकीं सुर्खियां आपको बताते चलें कि, यह पहला मौका नहीं है जब स्वाति गुप्ता सोशल मीडिया को लेकर चर्चा में आई हों। अगस्त 2024 में उनकी एक इंस्टाग्राम रील वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “काम के घंटों में रील्स बनाना सही नहीं है।” उस समय भी उनका बयान खूब चर्चा में रहा।
‘30-डे चैलेंज’ से उठे सवाल वहीं उनकी इस नई पहल ने फिर से बहस छेड़ दी है कि क्या सिविल सर्वेंट्स को सोशल मीडिया ब्रांडिंग करनी चाहिए, या यह उनके सरकारी कामकाज को प्रभावित करता है। फिलहाल वीडियो के व्यूज़ लगातार बढ़ रहे हैं और उनके फेसबुक पेज पर ‘टॉप फैन’ बनने की होड़ लगी है।