पहले की पत्नी की बांके से काटकर हत्या फिर मां को भी किया लहुलुहान,
लखनऊ में कलयुगी पति का खौफनाक रूप
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घरेलू कलह के चलते दसोली गांव निवासी एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी को बांके से वारकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी आरोपी ने बेरहमी से घायल कर दिया।
चीख-पुकार के बीच पकड़ा गया आरोपी जानकारी के मुताबिक, दसोली गांव का रहने वाला अंकुर अपनी पत्नी नीलम और परिवार के साथ रहता था। बुधवार को किसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में अंकुर ने बांके से नीलम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद जब आरोपी भागने लगा तो चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को लूटी वाहवाही।
मां भी हुई गंभीर रूप से घायल वहीं इसी बीच जब नीलम की चीख सुनकर घर में मौजूद मां बीच-बचाव के लिए दौड़ी, लेकिन आरोपी ने उन पर भी बांके से हमला कर दिया। घायल मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।