दुनिया के टॉप 2% साइंटिस्टो में लखनऊ के 49 के नाम शामिल,
SGPGI, KGMU के चिकित्सक और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों का जलवा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने 20 सितंबर को दुनिया के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची जारी की है। इस सूची में भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई दिग्गज डॉक्टरों और प्रोफेसरों का नाम शामिल हुआ है। एसजीपीजीआई (SGPGI) के 15 डॉक्टर और केजीएमयू (KGMU) के 12 डॉक्टर इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इनमें कई ऐसे नाम भी हैं, जो लगातार कई वर्षों से इस सूची का हिस्सा बन रहे हैं।
चिकित्सा शोध और इलाज में अहम योगदान जानकारी के मुताबिक, इस सूची में जगह पाने वाले डॉक्टरों ने चिकित्सा शोध और उच्च कोटि के इलाज के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिपोर्ट करियर डेटा और 2024 में किए गए शोध कार्यों के आकलन पर आधारित है। यही वजह है कि इसमें शामिल होना भारतीय चिकित्सा जगत के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।
SGPGI के डॉक्टरों की सफलता एसजीपीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि, भारतीय डॉक्टरों की मेधा और काबिलियत का लोहा अब पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने संस्थान के 15 डॉक्टरों के नाम इस लिस्ट में शामिल होने पर खुशी जताई और सभी को बधाई दी। लिस्ट में हेपटोलॉजी विभाग के प्रो. आरके धीमन, नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नारायण प्रसाद, न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती कालिता, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जल पोद्दार के साथ-साथ डॉ. अंशु श्रीवास्तव, डॉ. मोहन गुर्जर, डॉ. प्रभाकर मिश्रा, डॉ. दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और डॉ. रोहित सिन्हा शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व प्रोफेसर बलराज मित्तल, डॉ. रमा देवी मित्तल और डॉ. यूपी घोषाल का नाम भी सूची में दर्ज हुआ है।
KGMU के डॉक्टरों का भी जलवा वहीं राजधानी लखनऊ के केजीएमयू से भी 12 डॉक्टरों ने इस सूची में जगह बनाई है। इनमें न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग, डॉ. सुजीत कुमार कर, डॉ. स्मिता कुमार, डॉ. राजेश कुमार वर्मा, डॉ. शैलेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ. अब्बास अली मेहंदी, डॉ. दिव्या मल्होत्रा, डॉ. रश्मि कुमार, डॉ. सूर्यकांत, डॉ. रूबी द्विवेदी, डॉ. अखिलानंद चौरसिया और डॉ. ज्योति के. सिंह के नाम शामिल हैं।
विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रोफेसर भी शामिल वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के पांच, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के 15 और एकेटीयू (AKTU) के दो फैकल्टी भी सूची में शामिल हुए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रो. अमृतांशु शुक्ला, डॉ. सीआर गौतम, प्रो. अभिनव कुमार, डॉ. विनोद वशिष्ठ और प्रो. आईबी सिंह का नाम लिस्ट में दर्ज हुआ है। खास बात यह है कि प्रो. अमृतांशु शुक्ला लगातार छठवीं बार इस वैश्विक सूची में शामिल हुए हैं। उनके 200 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं।
बीबीएयू के प्रोफेसरों की उपलब्धि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 15 शिक्षकों का नाम भी दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों में दर्ज हुआ है। इसमें प्रो. नवीन कुमार अरोरा, प्रो. राम नरेश भार्गव, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. जयशंकर सिंह, डॉ. विमल चंद्र पांडेय, डॉ. आदित्य खम्पारिया, डॉ. राजेश कुमार सिंह, प्रो. बालचंद्र यादव, प्रो. बीएस भदौरिया, प्रो. राम चंद्रा, सैयद अनस अंसर, डॉ. अभिषेक वर्मा, दीपिका पी. सिंह, प्रो. देवेश कुमार और डॉ. मुकेश कुमार अवस्थी शामिल हैं।
एकेटीयू के फैकल्टी का नाम भी दर्ज एकेटीयू के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में मेकाट्रॉनिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुज कुमार शर्मा और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अरुण तिवारी का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है।