चार लड़के जाओ और ठोक दो... राणा सांगा विवाद पर ये क्या बोल गए भाजपा के पूर्व विधायक,
सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें
1 months ago
Written By: State Desk
सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला अब और तूल पकड़ रहा है, एक तरफ जहां करनी सेना ने सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन किया तो वहीं अब भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने इस मामले पर ऐसा बयान दिया है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह युवाओं को भड़काते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विक्रम सैनी ने कहा कि जो लोग किसी संत या महापुरुष के बारे में गलत बोलते हैं, उनकी खाल में भूसा भर दो।
आंदोलन से कुछ नहीं होता, चुपचाप चार लड़के जाओ और जहां मिले ठोक दो। मुकदमे से डरने की जरूरत नहीं है। देश आजाद ऐसे ही नहीं हुआ, अंग्रेजों को जब ठोका तब वे भागे। महात्मा गांधी के आंदोलन से, सत्याग्रह से, चरखा चलाने से देश आजाद नहीं हुआ। अगर चरखा चलाने से देश आजाद होता या दुश्मन डरता, तो चीन की सीमाओं पर लाखों चरखे रख दिए जाते। दुश्मन गोली चलाने से डरता है, वैसे कोई नहीं डरता।
वीडियो में देखिए विक्रम सैनी ने क्या कहा...
राणा सांगा को बताया महान क्रन्तिकारी
जब मीडियाकर्मियों ने विक्रम सैनी से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि सपा सांसद का दिमाग खराब है, इतिहास उन्होंने पढ़ा नहीं। महाराणा सांगा ने 100 युद्ध लड़े और सारे युद्ध जीते। ऐसे क्रांतिकारी महान राणा सांगा के बारे में इस प्रकार की बातें बोलना गलत है।
तीन तलाक को लेकर दिया बड़ा बयान
इस वीडियो में पूर्व भाजपा विधायक तीन तलाक पर भी बोलते नजर आए। वह कहते हैं कि मुसलमानों में जो तलाक होता था, हमारी सरकार ने उस पर कानून लाया है, हमारे हिंदू धर्म में तलाक नहीं होता, तलाक शब्द ही नहीं है। संबंध विच्छेद भी नहीं है। अगर बात खराब हो जाए और अलग हो जाए, तो वह अलग बात है। लेकिन तलाक हमारे यहां नहीं है और वहां भी तलाक गलत है, इससे एक महिला की जिंदगी खराब होती है।
विक्रम सैनी का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि आज नगर के रामलीला टीला ग्राउंड में साक्षी वेलफेयर समाजसेवी संगठन का वार्षिक कार्यक्रम था। जिसमें हिस्सा लेने भाजपा नेता विक्रम सैनी भी पहुंचे थे। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया, जिसके बाद उनका यह बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।