यूपी में लड़की ने किया लड़के का रेप..!
न्यूड फोटो से ब्लैकमेल कर की 12 लाख की डिमांड…मुकदमा दर्ज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां गीडा थानाक्षेत्र निवासी एक किशोर ने एक 19 साल की युवती के विरुद्ध पर रेप की FIR दर्ज कराई है। यह पूरा मामला युवक के यौन शोषण से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां युवती पर इंस्टाग्राम से दोस्ती करने के बाद होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने तथा प्रेग्नेंसी रिपोर्ट दिखाकर ब्लैकमेल करने के आरोप भी लगे हैं।
न्यूड फोटो से किया ब्लैकमेल मामले में पुलिस को दी गई तहरीर में यह आरोप लगाया गया है कि, दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद वो युवती के झांसे में आ गया और वो उससे अपनी सारी बातें मानवती गई। आरोप है कि युवती ने उसे अपने जाल में फंसाकर उसके कपड़े निकालकर फोटो भी ले लिए। किशोर एक बार उसके बुलाने पर गया, जिसके बाद उसके पास जाना उसकी मजबूरी बन गई।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जनपद के सहजनवां इलाके के एक किशोर की दोस्ती लगभग 3 साल पहले दिसंबर 2023 में एक युवती से सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर हुई थी। इस बबाद जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया है कि, युवती की उम्र करीब 19 साल थी और वह करीब 16 साल का था, आरोप है कि इस दौरान युवती ने पीड़ित को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और से मिलने के लिये एक होटल में बुलाया। आरोप है कि, प्लानिग के तहत उस युवती ने उस होटल में पहले से ही कमरा बुक कर रखा था, जहां उसने पीड़ित के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और इनकार करने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद युवती की बात मानते हुए उसे उसके साथ संबंध बनाने पड़े। वहीं होटल रूम का पेमेंट 800 रुपए भी उसी उसी से कराए गए। जिसके बाद से युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
अलग-अलग होटलों में बुलाकर शोषण पीड़ित के अनुसार, युवती ने अलग-अलग होटलों में बुलाकर उसका यौन शोषण किया। पीड़ित ने बताया है कि, उसने 31 अगस्त 2024,19 सिंतबर 2024, 26 नवंबर 2024 को भी वह जबरिया किसी न किसी होटल में बुलाया और वहां उसका यौन शोषण किया गया। साथ ही हर बार उसी से पेमेंट भी उसी से कराया गया। आरोप है कि युवती ने कई बार पीड़ित से रुपये भी एठे हैं। जिसके बाद युवती के शोषण से तंग आकर पीड़ित ने ये बात परिवार के लोगों को बताने का निश्चय किया। लेकिन इसी बीच गत 25 जून 2025 को वह युवती उसके घर पहुंच गई और वहां पीड़ित के पिता से 12 लाख रुपये की मांग कर डाली। जिसके बाद गत 23 जुलाई को पीड़ित के पिता ने गोरखपुर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर नाबालिग बेटे को बचाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिसके पश्चात् मामले की जांच भी कराई गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। जिसपर गत 28 जुलाई को परिवार ने कोर्ट का रुख किया और 14 सिंतबर को अपर जिला सत्र न्यायालय/स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट के आदेश पर गीडा थाने में आरोपी युवती के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।