गर्लफ्रेंड ने फ़ोन में देख ली दूसरी लड़की की चैट...तो लिवइन पार्टनर ने कर दी बेरहमी से हत्या,
दो माह बाद ऐसे खुला राज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में पैक करके बांदा में यमुना नदी में फेंक दिया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन युवक का किसी दूसरी लड़की से अफेयर होने पर विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी प्रेमिका की जान ले ली।
मोबाइल चैट से खुला राज, बढ़े झगड़े मिली जानकारी के मुताबिक. मृतका आकांक्षा ने प्रेमी सूरज के मोबाइल में दूसरी लड़की से की गई व्हाट्सएप चैट देख ली थी। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को सूरज ने आकांक्षा को समझाने के बहाने बुलाया, लेकिन वहां भी विवाद बढ़ गया। गुस्से में सूरज ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
दोस्त की मदद से किया शव का निस्तारण वहीं हत्या के बाद सूरज ने अपने दोस्त आशीष को बुलाया और दोनों ने मिलकर आकांक्षा के शव को सूटकेस में भरकर बाइक से बांदा ले गए। वहां चिल्ला पुल से शव को यमुना नदी में फेंक दिया गया। आरोपी आशीष फतेहपुर का रहने वाला बाते जा रहा है।
मां की शिकायत के बाद खुला राज वहीं इस पूरे मामले का खुलासा युवती की हत्या के दो महीने बाद हुआ। आकांक्षा की मां विजय श्री ने हनुमत बिहार थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि आकांक्षा सूरज के साथ लिव-इन में रह रही थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी सूरज ने कबूल किया जुर्म वहीं पुलिस पूछताछ में सूरज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने कहा कि आकांक्षा उसके दूसरी लड़की से संबंधों के कारण बार-बार झगड़ा करती थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी।
परिवार को किया गुमराह वहीं हत्या के बाद भी सूरज ने आकांक्षा के परिवार को गुमराह किया। वह तीन दिन तक उसके मोबाइल से कॉल और मैसेज का जवाब देता रहा ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद उसने आकांक्षा का मोबाइल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक ट्रेन में रख दिया, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो पाए।
पुलिस का खुलासा डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआत में सूरज के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया था। लेकिन जांच के दौरान हत्या का सच सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।