15 लाख दे वर्ना रेप केस में फंसा दूंगी...युवती ने दो माह तक काटा हंगामा,
परेशान होकर युवक ने बुलाई पुलिस
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती पर एक युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। मामला बरेली के रामबाग इलाके का है, जहां रहने वाले त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि युवती पिछले दो महीने से उनके घर के बाहर हंगामा कर रही थी, गाली-गलौज कर रही थी और धमकी दे रही थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें फर्जी रेप केस में फंसा देगी।
दो महीने से युवक के घर के बाहर हंगामा
त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि यह सिलसिला पिछले दो महीनों से चल रहा था। युवती कभी उनके घर के बाहर वीडियो बनाती, कभी तेज आवाज में गालियां देती और कभी धमकाती कि “15 लाख रुपये नहीं दिए तो रेप केस में फंसा दूंगी”। युवक के परिवार ने शुरुआत में युवती की हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जैसे-जैसे धमकियां बढ़ती गईं, परिवार का तनाव भी बढ़ता गया। परिवार ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि युवती ने कई बार घर में घुसने की भी कोशिश की थी।
फिर पहुंची युवती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर युवती फिर से चार-पांच युवकों के साथ त्रिजीत की कोठी पर पहुंच गई और जोर-जोर से चिल्लाकर हंगामा करने लगी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी वहां से भाग निकले। इसके बाद युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
15 लाख रुपये की डिमांड, नहीं देने पर दी धमकी
त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि युवती लगातार उनसे 15 लाख रुपये की मांग कर रही थी। युवक का कहना है कि उसका उस युवती से कोई परिचय नहीं है और न ही कभी कोई संबंध रहा है। त्रिजीत के अनुसार, युवती उन्हें लगातार धमकी देती रही कि पैसे नहीं देने पर वह रेप केस दर्ज कराकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देगी। इस दौरान युवती की हरकतों के कारण पूरे परिवार का जीना मुश्किल हो गया था। पड़ोसियों के बीच भी परिवार की छवि पर असर पड़ने लगा था, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
युवती पहले भी कर चुकी है ब्लैकमेलिंग
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवती की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, युवती पर पहले भी दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराने के आरोप हैं। इसके अलावा वह पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूल चुकी है। पुलिस अब युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है। साथ ही, युवती के साथ शुक्रवार को मौजूद चार-पांच युवकों की भी तलाश की जा रही है, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।