कच्छा-बनियान गिरोह के शक में कर दी गूगल मैप की टीम की पिटाई,
पुलिस के हस्तक्षेप से संभला मामला
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के बिरहर चौकी अंतर्गत मोहलिया गांव में देर रात एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। गूगल मैप के लिए सड़क का डेटा सेव करने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया और उन्हें घेरकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
कच्छा-बनियान गिरोह शक
दरअसल, बीते चार दिनों से इलाके में सक्रिय कच्छा-बनियान गिरोह की वारदातों से परेशान ग्रामीण पहले से ही सतर्क थे। इसी बीच गूगल मैप की कार गांव में पहुंची तो लोगों को शक हो गया कि यही लोग चोरी की घटनाओं में शामिल हैं। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने कार रोककर कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी।
कच्छा-बनियान गिरोह से दहशत में ग्रामीण
मोहलिया और आसपास के गांवों में कच्छा-बनियान गिरोह की वजह से माहौल पहले से तनावपूर्ण है। जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह ने पिछले कुछ दिनों में बंदूक के बल पर कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों में गुस्सा और दहशत दोनों है। इसी कारण गूगल मैप की टीम पर शक और बढ़ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत
स्थिति बिगड़ती देख किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। जांच में पता चला कि कार में बैठे लोग गूगल मैप के कर्मचारी हैं, जो इलाके का रूट डेटा अपडेट करने आए थे। पुलिस ने कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें आगे के काम के लिए अनुमति दी।
पुलिस की अपील और गूगल मैप टीम को हिदायत
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही गूगल मैप की टीम को सलाह दी गई कि भविष्य में जब भी वे सर्वे के लिए किसी गांव में जाएं तो पहले स्थानीय थाना, चौकी और ग्राम प्रधान को सूचित करें, ताकि इस तरह की स्थिति दोबारा न हो।
गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
कच्छा-बनियान गिरोह की वजह से पूरे साढ़ इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने भी पुलिस से मांग की है कि गिरोह को जल्द गिरफ्तार कर इलाके में शांति बहाल की जाए।