इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर रोईं हर्षा रिछारिया,
बोलीं- AI से वीडियो बनाकर बदनाम कर रहे कुछ लोग, सुसाइड कर लूंगी
2 months ago
Written By: Special Desk
महाकुंभ (Maha Kumbh Mela 2025) के दौरान चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने रोते हुए एक वीडियो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में हर्षा ने सुसाइड करने की धमकी दी है। उन्होंने रोते हुए कहा कि कुछ धर्म विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए एआई से उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं।
हर्षा ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो शेयर किया और कहा कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रोकने में लगे हुए हैं।
मैंने ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं- हर्षा
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं। मैंने ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं... मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया, वीडियो में दिखाया कि मैं क्या थी, अब कैसे साध्वी हो सकती है।
https://www.instagram.com/reel/DGf6tudpNMb/?igsh=NjJ0OWNqdTlpY2U2
एआई से फेक वीडियो एडिट कर वायरल किये जा रहे
हर्षा ने वीडियो में कहा कि मैं बता दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। फिर ये लोग इस हद तक उतर आए हैं कि एआई से फेक वीडियो एडिट कराए। पिछले दस पंद्रह दिनों से वायरल किया जा रहा है। मेरे पास 25-30 मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो को वायरल किया जा रहा है। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए।
मैं बदनाम करने वाले सारे लोगों का नाम लिखकर जाऊंगी- हर्षा
इनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। किसी भी सुबह अगर ये पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास सबके नाम हैं। मैं सारे नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया।"