शिकार करने आया था…गोवंशों के झुंड से डरकर दुम दबाकर भागा तेंदुआ…
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शिकार की तलाश में गांव की गौशाला में घुसे तेंदुए को मवेशियों के झुंड ने खदेड़ दिया। आमतौर पर जहां तेंदुए का सामना होते ही जान बचाना मुश्किल हो जाता है, वहीं इस बार हालात उलट गए। जहां गोवांशों के झुंड ने ही तेंदुए को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर दिया।
गौशाला में घुसा तेंदुआ, CCTV में कैद
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात गोंदलामऊ विकासखंड के ग्राम बसौली में तेंदुए के घुसते ही हड़कंप मच गया। गांव की अस्थायी गौशाला में कई मवेशी बंधे थे। जैसे ही तेंदुआ अंदर आया, मवेशियों ने एकजुट होकर उसका सामना किया। यह नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
ग्रामीणों की दहशत, वन विभाग को सूचना
वहीं वीडियो सामने आते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर तेंदुआ भाग निकला और खेतों की ओर चला गया। सौभाग्य से इस घटना में न तो किसी इंसान को चोट लगी और न ही किसी मवेशी को। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया।
पहले भी दिख चुके हैं तेंदुए
गांव के प्रधान राजेश ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी महोली, पिसावां, मिश्रिख और गोंदलामऊ इलाके में तेंदुए और बाघ दिख चुके हैं। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
डर में जी रहे ग्रामीण
लगातार जंगली जानवरों की हलचल से गांव के लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब खेतों में अकेले जाना जोखिम भरा हो गया है और बच्चों को भी बाहर खेलने से रोका जा रहा है। वन विभाग ने निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा इंतजाम कड़े करने का भरोसा दिलाया है।
इसे भी देंखें...