हथौड़ा मारकर की बेटे की हत्या..फिर पुलिस अभिरक्षा से भागा…
STF ने धर दबोचा खूंखार आरोपी
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजधानी के वजीरगंज इलाके से मंगलवार रात एक सनसनीखेज गिरफ्तारी हुई जब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लंबे समय से फरार चल रहे 59 वर्षीय शिवकुमार उर्फ बब्लू को धर दबोचा। यहां देर शाम लगभग 8:30 बजे क्लार्क अवध होटल के पास छापेमारी कर पकड़े गए इस आरोपी पर पूरे शहर में नजरें लगी हुई थीं क्योंकि उस पर अपने ही बेटे की निर्मम हत्या का आरोप है।
हथौड़ी का वार और जेल से भागने का सच पुलिस के अनुसार 22 मार्च 2025 की रात शराब के नशे में बब्लू ने अपने बेटे के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद महानगर थाने में मामला दर्ज हुआ और बब्लू को जेल भेज दिया गया था। मगर मई के महीने में, 24 मई 2025 को वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। तब वह इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती था और वहीं से पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला था। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था और वह वांछित अपराधी की सूची में शीर्ष पर रहा।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई वहीं एसटीएफ की टीम ने इस मामले पर लगातार नजर बनाए रखी और मिली-जुली खुफिया सूचनाओं के आधार पर मंगलवार को वजीरगंज क्षेत्र में बब्लू के होने की पुख्ता सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक हरीश कुमार सिंह चौहान, मुख्य आरक्षी सरताज अहमद, मुख्य आरक्षी सूरज सिंह और आरक्षी राम सिंह सक्रिय रहे। पूरी कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह की निगरानी में हुई।
पूछताछ में कबूला सच वहीं पुलिस पूछताछ में बब्लू ने स्वीकार किया कि वह शराब पीने का आदी था और इसी लत की वजह से उसके और बेटे के बीच झगड़े होते रहते थे। गुस्से में वह उस रात बेटे के सिर पर हथौड़ी से हमला कर बैठा, जिससे उसकी मौत हो गई। शरण लेने और पकड़े जाने से बचने के लिए वह इलाज के बहाने पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला और छिप कर रहा। अब फिर से पुलिस हिरासत में लौटकर उसे कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा।
एसटीएफ की उपलब्धि और प्रशासन की सख्ती अआप्को बताते चलें कि, एसटीएफ की इस गिरफ्तारी से पुलिस महकमे को बड़ी राहत मिली है। यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि चाहे आरोपी कितनी भी चाल चलकर छिपे रहें, कड़ी मेहनत और सही खुफिया जानकारी के बल पर कानून उन्हें पकड़ ही लेता है। बब्लू को प्राथमिक तौर पर वजीरगंज थाने में झोतीगया गया है और अब उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।