गाड़ी पर हूटर, काली फिल्म और IPS से बहस…ऐसा है सपा वाले नेता जी का भौकाल…
आईजी अमित पाठक ने ठिकाने ला दिए होश
24 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इन दिनों मिशन शक्ति अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद तेज़ कर दी गई है। आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और लगातार अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर उन लोगों पर शिकंजा कस रहे हैं, जो यातायात नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। इसी दौरान आईजी ने एक भौकाल वाले सपा नेता पर कार्रवाई की है। जो सूबे में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर चेकिंग आपको बताते चलें कि, सोमवार को अचानक आईजी अमित पाठक पुलिसकर्मियों के साथ लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर पहुंचे और सख्त चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक समाजवादी पार्टी का झंडा लगी गाड़ी टशन में आती दिखाई दी, जिसकी तेज़ आवाज़ में हूटर बज रहा था। आईजी ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया और जांच शुरू की।
सपा नेता की गाड़ी जब्त वहीं पता चला कि गाड़ी में लगे हूटर का इस्तेमाल सपा नेता अंसार अहमद सिर्फ रौब झाड़ने के लिए कर रहे थे। उनका मकसद यही था कि ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति में हूटर बजाकर खुद को वीआईपी साबित किया जा सके। आईजी के आदेश पर मौके पर मौजूद नगर कोतवाल ने गाड़ी को सीज कर चालान ठोंका, साथ ही गाड़ी से हूटर और काली फिल्म भी हटाई गई।
IG अमित पाठक का सख्त संदेश आईजी अमित पाठक ने मौके पर साफ शब्दों में कहा, “यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या कोई नेता, अगर कानून तोड़ेगा तो कार्रवाई होगी। हूटर लगाकर और काली फिल्म लगाकर घूमने वाले लोग अपने आप को गुंडा मानसिकता का समझते हैं। यह समाज और खासकर नारी सुरक्षा के लिए खतरा हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।”
जारी रहेगा अभियान गोंडा पुलिस का यह अभियान अब लगातार चलाया जाएगा, ताकि आम जनता और खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और सड़क पर गुंडई दिखाने वाले तत्वों पर नकेल कसी जा सके।