पति ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, तो फांसी के फंदे पर झूल गई पत्नी,
जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बसी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी के बीच मोबाइल रिचार्ज को लेकर शुरू हुआ मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। अब पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
मोबाइल रिचार्ज से शुरू हुआ विवाद
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव का है, जहां रहने वाले सचिन और उसकी पत्नी प्रभा के बीच विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब प्रभा ने सचिन से अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और गुस्से में आकर सचिन ने पत्नी का मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया। बाद में विवाद को शांत करने के लिए सचिन ने प्रभा का मोबाइल ठीक करा दिया, लेकिन प्रभा की नाराजगी कम नहीं हुई। प्रभा ने सचिन से नया मोबाइल दिलाने की जिद पकड़ ली। सचिन ने कुछ दिन इंतजार करने की बात कही, लेकिन प्रभा मानने को तैयार नहीं हुई।
कमरे में फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे, सचिन की नींद खुली तो उसने देखा कि प्रभा कमरे में नहीं है। उसने जब बराबर के कमरे में जाकर देखा तो प्रभा दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी हुई मिली। यह दृश्य देखकर सचिन के होश उड़ गए और उसने शोर मचाया। परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और प्रभा का शव नीचे उतारा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने प्रभा का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच मोबाइल रिचार्ज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते प्रभा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।