पति के ऑटो में तमंचा रख पुलिस से पकड़वाया,
उधर प्रेमी संग फरार हो गई पत्नी
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी का शातिराना प्लान सबके सामने आ गया। पत्नी का पति उनके रास्ते में बाधा बना हुआ था, इसलिए दोनों ने मिलकर ऐसा मास्टरप्लान बनाया कि पति जेल चला जाए और महिला प्रेमी के साथ रह सके।
ऑटो में छुपा देसी तमंचा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का पति ऑटोरिक्शा चलाता था। इसलिए महिला और उसका प्रेमी पहले ऑटो में देसी तमंचा छुपा गए। वहीं जब पुलिस को ऑटो में हथियार मिला, तो पति को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच महिला अपने प्रेमी अखिलेश के साथ फरार हो गई।
सीसीटीवी में खुला राज वहीं मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। कैमरे में साफ दिखा कि तमंचा अखिलेश ने ऑटो में रखा था, न कि पति ने। इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को छोड़ दिया और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी ने कबूल किया सारा खेल पुलिस पूछताछ में प्रेमी अखिलेश ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को पाने के लिए यह सब किया। दोनों साथ रहना चाहते थे, इसलिए झूठे केस में पति को फंसा दिया। उन्होंने साफ कहा, “हम उसे मारना नहीं चाहते थे, बस जेल भेजकर रास्ता साफ करना था।”
पुलिस की कार्रवाई और महिला की सुरक्षा पुलिस ने अखिलेश को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया। महिला को परिजनों के सुपुर्द कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इस केस ने साबित कर दिया कि कभी-कभी प्रेम और शैतानी प्लान का मेल कितनी बड़ी घटनाओं का कारण बन सकता है।