यूपी में फिर लगे I Love Muhammad के पोस्टर,
साजिश की जांच में जुटी पुलिस
22 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में इन दिनों "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद ने कई जगह माहौल को गरमा दिया है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। इसी बीच मेरठ से देर रात एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया।
पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश मिली जानकारी के मुताबिक यहां मेरठ के मवाना कस्बे में अचानक कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर लगाए पाए गए। देर रात इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टरों को तत्काल हटवा दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जब अधिकांश लोग सो रहे थे, तभी किसी ने यह हरकत की। जांच में सामने आया कि ये पोस्टर खासतौर पर मोहल्ला मुन्नालाल निवासी इमरान भोला, इरशाद, फुरकान और गुलफाम के मकानों पर लगाए गए थे।
मकान मालिकों का बयान और पुलिस की जांच वहीं पोस्टर मिलने के बाद मकान मालिकों ने साफ कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि यह हरकत माहौल बिगाड़ने और तनाव फैलाने के मकसद से की गई हो सकती है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि देर रात पोस्टर चस्पा करने वालों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पश्चिमी यूपी हाई अलर्ट पर उधर, हाल ही में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। सबसे पहले बरेली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई थी। इसके बाद संभल, सहारनपुर और मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गृह विभाग ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरेली में 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
प्रशासन की अपील वहीं पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।