दाढ़ी नोच लूंगा, पीछे हट...BJP विधायक ने रेलवे इंजिनियर को दी धमकी,
वीडियो हुआ वायरल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। यहां बलदेव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक रेलवे इंजीनियर को धमकाते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
रेलवे फाटक बंद करने का था मामला दरअसल, मथुरा-कासगंज रेल रूट के विस्तार कार्य के तहत छोटे-छोटे मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे क्रॉसिंग बंद की जा रही है। इसी सिलसिले में जब रेलवे कर्मचारी कटरा बाजार क्रॉसिंग बंद करने पहुंचे तो स्थानीय व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसी हंगामे की सूचना पाकर विधायक पूरन प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर इंजीनियर को धमकाने लगे। वहीं इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक पूरन प्रकाश का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उन्होंने रेलवे इंजीनियर की दाढ़ी नोचने और मारपीट करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने कर्मचारियों को घरेलू नौकर की तरह डांट-डपट लगाई और लगातार भाषाई मर्यादा का उल्लंघन किया। वहीं, रेलवे कर्मचारी पूरी घटना के दौरान चुपचाप खड़े होकर सबकुछ सहते रहे।
व्यापारियों का विरोध वहीं कटरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद होने से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा। उनका आरोप है कि रेलवे प्रशासन ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए यह कदम उठाया, जिससे आम लोगों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं इस पूरे मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद करने का फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। ऐसे में यह कदम आवश्यक है ताकि रेल रूट पर हादसों की आशंका को रोका जा सके।