बहकावे में आ गए थे... अब जीवन में कभी ऐसा नहीं करेंगे,
ऐसा क्यों बोलने लगे बरेली हिंसा के आरोपी
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बरेली शहर में हालिया उपद्रव के मामले में पुलिस ने रविवार को 22 और लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें से 16 लोगों पर बवाल करने का और छह पर मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी के बाद भीड़ भड़काने का आरोप है। इससे पहले ही मौलाना तौकीर रजा समेत कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि संदिग्ध 26 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
FIR और जांच का दायरा शहर के विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर में कोतवाली में पांच, बारादरी में दो, किला, कैंट और प्रेमनगर में एक-एक आरोपी नामजद किया गया है। कुल 125 नामजद और 3,000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि बवाल में कई पार्षदों और स्थानीय नेताओं की भूमिका भी रही, जिनमें से एक को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी चार के खिलाफ भी जांच चल रही है।
आरोपी माफी में आए सामने एसी सिटी ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया, जहां अधिकांश जवानी में बहकावे में आने की बात स्वीकार करते हुए माफी मांगी। आरोपी मोईन उर्फ चोटीकटवा, जो चक महमूद का निवासी है, पहले भी शहर का माहौल खराब करने के प्रयास में रहा है।
हालात सामान्य, निगरानी जारी बवाल के तीसरे दिन रविवार को शहर के हालात हद तक सामान्य रहे। अफवाहों के बीच पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन निगरानी कराई। सोमवार को बाजार में आम दिनों जैसी चहल-पहल रही। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ रूट मार्च किया और दुकानदारों व ऑटो-रिक्शा चालकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
सुरक्षा उपाय और निषेधाज्ञा बरेली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने 25 नवंबर तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की। जिले को चार सुपर जोन, आठ जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया है। चार एडीएम, 16 एसडीएम और 62 अन्य अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया, जबकि 102 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।
नाबालिगों की पहचान और कार्रवाई पुलिस ने पथराव में शामिल 25 नाबालिगों की पहचान कर ली है। सभी बिहारीपुर, कांकरटोला, सैलानी, कुमार टॉकीज और खलील स्कूल तिराहा इलाके के निवासी हैं। इनके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश पुलिस की टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। जांच में सामने आया है कि नफीस और लियाकत ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए बवाल के लिए भीड़ जुटाई। मौलाना तौकीर रजा भी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फरहत के घर से आरोपियों से संपर्क में था और नमाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड की ओर जाने का संदेश भेजा गया।