दलित की जगह सवर्ण की बेटी होती तो... योगी सरकार पर कसा तंज़,
अखिलेश यादव के बयान पर पल्लवी पटेल की मुहर
20 days ago
Written By: State Desk
प्रतापगढ़ के दुर्गागंज में एक दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले में सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पल्लवी पटेल ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि दलित और पिछड़ी जाति की बेटियों की इज्जत प्रशासन के लिए मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा कि अगर यह घटना किसी सवर्ण बेटी के साथ हुई होती, तो लखनऊ से बुलडोजर चलकर आता और आरोपी का घर गिरा दिया जाता।
पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। पल्लवी पटेल ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
अब जानिए पूरा मामला विस्तार से...
दरअसल 27 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में दुर्गागंज बाजार में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 22 वर्षीय दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर अमित पांडेय, कर्मचारी सुनील कुमार, विद्यासागर, शहबाज और दाई गनोर्मा देवी पर साजिश रचकर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। शव की जांच में कई चोटों के निशान पाए गए, जिससे शक और भी गहरा हो गया।
ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, पथराव में कई घायल
दलित महिला के परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस जब शव को कब्जे में लेने पहुंची, तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसपर पुलिस ने परिजनों पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस के लाठीचार्ज पर अखिलेश ने बोला था हमला
परिजनों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि प्रतापगढ़ उप्र में दलित समाज की एक युवती की मौत पर शासन-प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीनता से भीड़ के आक्रोशित होने के लिए भाजपा सरकार स्वयं ज़िम्मेदार है। हर बार देखा गया है कि छोटी सी बात पर बुलडोज़र लेकर पहुंच जानेवाला एक पक्षीय शासन-प्रशासन ‘पीडीए समाज’ में किसी की मौत हो जाने के बाद भी सुविधाजनक चुप्पी साधकर बैठ जाता है।
पल्लवी ने मिलाया अखिलेश के सुर से सुर
जहां एक तरफ अखिलेश यादव प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे थे तो वहीं अब पल्लवी पटेल भी प्रशासन पर हमलावर हुई। पल्लवी ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया, और जातिगत वोटों को साधने की कोशिश की। जहां अखिलेश ने कहा कि हर छोटी बात पर बुलडोजर एक्शन करने वाले चुप्पी साधकर बैठे हैं, तो वही पर "सवर्ण की बेटियों के साथ ऐसा होता तो बुलडोजर चल जाता" ऐसा कहकर पल्लवी पटेल ने सरकार पर निशाना साधा है।