बरेली में बीड़ी न मिली तो फावड़े से कर दी हत्या…
सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में लोडर वाहन से रेता-बजरी ढोने वाले अब्दुल हामिद (53) की फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर आरोपी शहरोज को गिरफ्तार कर लिया।
बीड़ी मांगी, मना किया तो बरपा खून
कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक, मृतक अब्दुल हामिद बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर का रहने वाला था। वह ठिरिया निजावत खां में जावेद खां की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से रेता-बजरी की सप्लाई करता था। सोमवार देर रात लगभग 11 बजे, हामिद अपने बेटे नदीम के साथ लोडर से रेता डालकर लौट रहा था। दुकान के बाहर हामिद अपने बेटे के साथ खड़ा था, तभी वहां शहरोज नाम का युवक पहुंचा। उसने हामिद से बीड़ी मांगी, लेकिन हामिद ने देने से इनकार कर दिया। बस यही बात शहरोज को नागवार गुजरी। वह गाली-गलौज करने लगा और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। अचानक गुस्से में आए शहरोज ने पास पड़ी फावड़े को उठाकर हामिद पर कई वार कर दिए।
मौत की पुष्टि होते ही मचा हड़कंप
खून से लथपथ हामिद को तुरंत दुकान मालिक जावेद खां और बेटे नदीम ने पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मृतक के परिवार की तहरीर पर मर्डर की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शहरोज नशे का आदी है और अविवाहित है। वहीं, मृतक की पत्नी शाहजहां ने पुलिस को बताया कि किसी भी तरह की पुरानी रंजिश नहीं थी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें आरोपी शहरोज को हामिद पर फावड़े से वार करते साफ देखा जा सकता है। इसी फुटेज की मदद से पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस-फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम आशुतोष शिवम पहुंचे। उनके साथ कैंट थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से सभी अहम सबूत जुटाए, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हत्या के पीछे सिर्फ बीड़ी का विवाद या कुछ और?
पुलिस के मुताबिक, अभी तक हत्या का मुख्य कारण बीड़ी मांगने पर मना करना ही सामने आया है। लेकिन पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं शहरोज और हामिद के बीच पुरानी कहासुनी तो नहीं थी। फिलहाल, आरोपी जेल में है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।