लखनऊ के स्कूल में बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ के नारे का उड़ा मखौल…
7वीं की छात्र ने शिक्षक पर लगाए छेड़-छाड़ के आरोप, मुकदमा दर्ज…
24 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
"बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" जैसे नारों के बीच बेटियों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सेंट जोज़फ स्कूल (बालागंज ब्रांच) में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैड टच का लगाया आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढने वाली 7वीं की नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया है कि, स्कूल के ही शिक्षक मोहित उसको गलत तरीके से छूते हैं और ग़लत इरादे से उसका पीछा करते हैं तथा पढ़ाई के दौरान उसके करीब बैठ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक़ बच्ची कई दिनों से इस मानसिक उत्पीड़न को झेल रही थी। परिजनों के अनुसार, बच्ची ने रोते हुए यह बात घर पर बताई, जिसके बाद परिजन तत्काल स्कूल पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
परिजनों की तत्काल कार्रवाई की मांग
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व पीड़ित परिवार स्कूल पहुंच गए। वहीं बच्ची के पिता ने कहा कि स्कूल जैसे सुरक्षित समझे जाने वाले स्थान में इस तरह की घटना बेहद शर्मनाक और चिंता का विषय है। पीड़ित परिवार ने थाना ठाकुरगंज पर शिक्षक मोहित के ख़िलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची का बयान लिया जा रहा है फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं अभिभावकों ने रोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की हिरासत में आरोपी
वहीं यूपी न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में थाना प्रभारी निरीक्षक ठाकुर गंज ने बताया कि, “मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।”