मिर्जापुर में चश्मा बनवाकर दुकानदार को हड़काने लगे दारोगा जी,
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दी सफाई
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मिर्जापुर के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह की दबंगई खुलेआम देखी जा सकती है। यह वीडियो एक चश्मे की दुकान का है जिसको लेकर ऐसे आरोप लग रहें हैं कि इंस्पेक्टर साहब ने पहले चश्मे की मरम्मत कराई और फिर पैसे देने से इनकार कर दिया। जब दुकानदार ने टोका, तो गालियां दीं और धमकाया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले को गलत करार दिया है।
वीडियो में क्या दिखा ?
वहीं यह पूरा मामला 25 जुलाई का बताया जा रहा है, जब मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमई पट्टी स्थित "चश्मा प्वाइंट" नामक दुकान पर यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर चश्मा लेने के बाद दुकानदार से कह रहे हैं। "जो चाहोगे वही होगा क्या? मनमानी करोगे? मैंने कहा था कि 700 रुपये दूंगा। 1500 में तो मैंने पूरा चश्मा बनवाया था। नहीं देंगे पैसा, जो करना है जाकर कर लो।"
दुकानदार ने सुनाई आपबीती
दुकान के मालिक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, उन्होंने इंस्पेक्टर साहब को ग्लास की कीमत पहले ही बता दी थी। ग्लास लगवाने के बाद जब उनसे 800 रुपये मांगे, तो वे नाराज़ हो गए और बिना भुगतान किए जबरन चश्मा लेकर चले गए। जाते-जाते उन्होंने दुकानदार को गालियां और धमकी भी दी।
पुलिस का स्पष्टीकरण
हालांकि, इस पूरे मामले पर मिर्जापुर पुलिस ने अपनी ओर से सफाई दी है। पुलिस के एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने पहले ही ₹5,000 एडवांस में जमा किए थे। जब दुकानदार ने चश्मे के एवज में अतिरिक्त ₹800 की मांग की तो इंस्पेक्टर नाराज़ हो गए। पुलिस का दावा है कि दुकानदार ने इस मामले को गलत तरीके से पेश किया है।