यूपी में रील डिलीट करवाने पहुंची पुलिस को युवती ने चाकू लेकर धमकाया,
बैरंग वापस लौटी टीम
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने थाने के गेट के सामने इंस्टाग्राम रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील वायरल होने के बाद जब पुलिस वीडियो डिलीट कराने युवती के घर पहुंची तो उसने पुलिस टीम को ही धमका कर भगा दिया।
थाने के सामने बनी रील, इंस्टाग्राम पर वायरल मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फतेहपुर तहसील क्षेत्र के बड्डूपुर कोतवाली का है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रूबी (यूजरनेम: zoyakhan.9513) ने थाने के गेट के सामने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस से बोली– “वीडियो पर मिलियन व्यूज आ रहे हैं” वहीं रील वायरल होने पर पुलिस दलबल के साथ युवती के घर पहुंची और वीडियो डिलीट करने को कहा। लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया और हाथ में चाकू लेकर पुलिस को धमकाने लगी। उसने कहा कि “हमारे वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ रहे हैं, इसे हम डिलीट नहीं करेंगे।”
“ज्यादा दबाव डाला तो फांसी लगा लूंगी” पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए युवती ने आगे कहा कि अगर ज्यादा दबाव डाला गया तो वह फांसी लगा लेगी। इस चेतावनी के बाद पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई। हैरानी की बात यह रही कि युवती ने पुलिस से हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया और वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पुलिस की फजीहत इस घटना से पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। मौके पर मौजूद दरोगा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि युवती का व्यवहार असामान्य लग रहा था। वह हाथ में चाकू लेकर धमकियां दे रही थी, इसलिए बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा। वहीं, कोतवाल मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, संभव है कि किसी ने सड़क पर ही वीडियो बना लिया हो।