यूपी में फ्री फायर गेम में छठवीं के छात्र ने उड़ा दिए तेरह लाख,
फिर कर लिया सुसाइड
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीआईपीएस स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र यश कुमार ने ऑनलाइन गेम में बड़ी रकम हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ऑनलाइन गेम में गंवाए 13 लाख रुपये यश के पिता सुरेश कुमार यादव पुताई का काम करते हैं। करीब दो साल पहले उन्होंने अपनी जमीन बेचकर 13 लाख रुपये यूनियन बैंक की बिजनौर शाखा में जमा किए थे। सोमवार को जब उन्होंने पासबुक अपडेट कराई तो खाते से पूरी राशि गायब देखकर दंग रह गए। जांच में सामने आया कि यह रकम ऑनलाइन गेम के जरिए खर्च की गई है।
बेटे ने किया सच कबूल घर पहुंचने पर सुरेश ने बेटे यश से इस बारे में पूछताछ की। पहले तो यश ने बात टाल दी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि फ्री फायर गेम खेलते हुए उसने सारे पैसे गंवा दिए।
पिता ने डांटा नहीं, फिर भी उठाया खौफनाक कदम दावा किया जा रहा है कि घटना के बाद पिता ने बेटे को डांटा नहीं बल्कि केवल समझाया। यहां तक कि ट्यूशन टीचर ने भी भरोसा दिलाया कि वे यश को समझा देंगे। लेकिन इसके कुछ ही समय बाद यश अपने कमरे में गया और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
अस्पताल ले जाने पर हुई मौत की पुष्टि वहीं घटना के बाद परिजन आनन-फानन में यश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मातम में डूबा परिवार और गांव यश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मौत की खबर सुनते ही मां विमला बेहोश हो गईं, जबकि बहन गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस घटना से गमगीन है।