यूपी में 20 दिन की मासूम को जिंदा दफनाया…
रोने की आवाज से बची जान, जांच में जुटी पुलिस
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जैतीपुर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 दिन की एक मासूम बच्ची को जिंदा मिट्टी में दबा दिया गया। रविवार सुबह जब एक बालक ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पास जाकर देखा। मिट्टी से बाहर निकले खून से सने हाथ को देखकर उसने शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला गया।
खून से सना हाथ और माथे पर तिलक मासूम के माथे पर तिलक मिला और उसके हाथ से खून रिस रहा था। कान और मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के हाथ से खून चींटियों के काटने या किसी पक्षी के चोंच मारने से निकला होगा। वहीं पुलिस को शक है कि बच्ची किसी विकृति का शिकार है, क्योंकि उसके हाथ-पैर की उंगलियां आपस में मिली हुई थीं। यही वजह हो सकती है कि उसे घरवालों ने बोझ समझकर मिट्टी में दफना दिया।
समय पर मिली सांसें, हालत गंभीर सौभाग्य से बच्ची की सांसें चल रही थीं। पहले उसे जैतीपुर सीएचसी ले जाया गया, फिर हालत गंभीर देख राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की जांच और तंत्र-मंत्र का एंगल वहीं थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और निजी अस्पतालों से जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल ही में कहां बच्ची का जन्म हुआ था। पुलिस ने तंत्र-मंत्र के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है, क्योंकि बच्ची के माथे पर तिलक और छठी का टीका लगाया गया होना बताया जा रहा है।