यूपी में भतीजे नें रचाई चाची से शादी,
पुलिस की मौजूदगी में हुआ सिंदूरदान
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने ही भतीजे से शादी कर ली और यह शादी थाने के अंदर, पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
तीन साल से चल रहा था चुपचाप अफेयर मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रामपुर जिले के थाना पटवाई क्षेत्र के एक गांव का है। यहां नूरपाल नामक व्यक्ति की पत्नी चंचल का उसके ही भतीजे ब्रह्म स्वरूप से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नूरपाल गाड़ी चलाकर परिवार का खर्च उठाता था, जबकि भतीजा भी इसी पेशे से जुड़ा था। दोनों के बीच का रिश्ता छुप-छुपाकर चलता रहा, जिसकी भनक परिवार और रिश्तेदारों को लंबे समय तक नहीं लगी।
जब खुला राज तो मच गया हंगामा वहीं पड़ोसियों ने कई बार भतीजे को चाचा के घर की दीवार फांदकर आते-जाते देखा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। जब यह बात गांव में फैलने लगी तो नूरपाल को हकीकत का पता चला। उसने जब पत्नी से इस बारे में सवाल किया तो चंचल ने साफ शब्दों में कह दिया कि अब वह नूरपाल के साथ नहीं रहेगी, बल्कि भतीजे ब्रह्म स्वरूप के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।
पुलिस थाने में हुई शादी वहीं यह विवाद बढ़ने पर मामला थाने तक पहुंच गया। यहां चंचल ने भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कराया और धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की तो उसे जेल जाना पड़ेगा। इस दबाव के बीच, पुलिस की मौजूदगी में चंचल ने भतीजे को वरमाला पहनाई और उसकी मांग में सिंदूर भरवाकर शादी कर ली।
पीड़ित चाचा का दर्द नूरपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका सब कुछ बर्बाद हो गया है। वह पांच साल से अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, घर का खर्च वह उठा रहा था, लेकिन उसकी पत्नी अंदर ही अंदर भतीजे से संबंध बनाए हुए थी। नूरपाल ने कहा, “अब जो होना था हो गया। बस मेरी फरियाद है कि मुझे किसी केस में न घसीटा जाए। मैं अब सिर्फ शांति से जीना चाहता हूं।”
गांव में चर्चा का विषय बनी शादी वहीं यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गई है। लोग इसे सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है और शादी आपसी सहमति से हुई है।