यूपी में साली संग फरार हुआ बहनोई…अगले ही दिन साला ले उड़ा जीजा की बहन…
पुलिस तक पहुंचा अनोखा फैमिली ड्रामा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा किस्सा सामने आया है जो किसी टीवी सीरियल की कहानी से कम नहीं लगता। यहां पहले एक युवक अपनी पत्नी की बहन यानी साली के साथ फरार हो गया और अगले ही दिन उसका साला उसकी बहन के साथ भाग निकला। यह घटनाक्रम न सिर्फ गांव बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
पहले जीजा-साली हुए फरार मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव का है। पुलिस के अनुसार, यहां 28 वर्षीय केशव कुमार, जो छह साल से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है, अपनी 19 वर्षीय साली कल्पना के साथ 23 अगस्त को घर छोड़कर फरार हो गया। यह घटना परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी।
अगले दिन साला-ननद भी भाग निकले लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। इसके अगले ही दिन केशव की पत्नी का भाई, 22 वर्षीय रवींद्र, अपने जीजा की 19 वर्षीय बहन के साथ भाग गया। यानी एक ही परिवार से जुड़े दो रिश्तों का इस तरह टूटना और नए रिश्ते बनना सभी को हैरान कर गया।
पुलिस ने ढूंढ निकाले दोनों जोड़े वहीं इस पूरी घटना के बाद दोनों परिवारों ने नवाबगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 14 और 15 सितंबर को दोनों जोड़ों का पता लगा लिया गया। हालांकि, इसके बाद घटनाक्रम ने अप्रत्याशित मोड़ लिया।
आपसी सहमति से सुलझा मामला पुलिस के अनुसार, समुदाय के बुजुर्गों की मौजूदगी में दोनों परिवारों ने मामले को तूल न देने का फैसला किया। परिवारों ने जोड़ों को अकेला छोड़ने और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने पर सहमति जताई।
गांवभर में चर्चा का विषय हालांकि मामला अब बंद हो चुका है, लेकिन इस अनोखे घटनाक्रम ने पूरे गांव और जिले में हलचल मचा दी है। लोग अब भी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि ऐसा संयोग शायद ही कहीं और देखने को मिला हो।