यूपी में अचानक चलती ट्रेन से उड़ने लगे पांच -पांच सौ के नोट…
टॉर्च लेकर रात भर नोट बटोरते रहे लोग
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मंगलवार देर रात एक अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से अचानक 500 और 100 रुपये के नोट हवा में उड़ते दिखाई दिए। देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर पैसों की बारिश जैसी स्थिति बन गई और लोग मोबाइल की टॉर्च और घरों से टॉर्च लेकर नोट ढूंढने में जुट गए। रात का अंधेरा और रेलवे ट्रैक पर जमा भीड़ किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही थी।
ट्रेन से फेंके गए थैले भर नोट प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि ट्रेन में बैठे एक शख्स ने खिड़की से थैले में भरे नोट हवा में उड़ाने शुरू कर दिए। फरीदपुर स्टेशन के आसपास रहने वाले लोग बताते हैं कि ऐसा लग रहा था मानो आसमान से नोटों की बारिश हो रही हो। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जैसे ही पास जाकर देखा, तो नोट 100 और 500 रुपये के निकले। इसके बाद हर कोई रेलवे ट्रैक की ओर भागा और नोट समेटने लगा।
रात में टॉर्च की रोशनी में नोट तलाशते लोग आपको बताते चलें कि घटना देर रात हुई थी, इस लिये अंधेरे में माहौल और भी अजीब हो गया। लोग मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर ट्रैक पर बिखरे नोट खोजते रहे। कई लोग तो घर से टॉर्च तक लेकर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि नोट असली लग रहे थे, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि वे असली थे या नकली।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग रेलवे ट्रैक पर बिखरे नोटों को उठाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस भी जांच में जुटी फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि इस घटना की आधिकारिक जानकारी पुलिस के पास नहीं है, लेकिन लगातार फोन कॉल आ रहे हैं। फिलहाल मामले की सच्चाई पता करने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही पुख्ता जानकारी सामने आएगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कई सवालों से घिरा मामला इस अनोखी घटना ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर ट्रेन से नोट फेंकने वाला शख्स कौन था ? उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई ? क्या वह रकम छिपाना चाहता था या किसी और वजह से नोटों की बरसात की? फिलहाल इन सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।
भीड़ और खतरे के बीच गनीमत वहीं लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा नजारा देखा है। रेलवे ट्रैक पर नोटों को लेकर अफरातफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इस भीड़भाड़ के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, घटना ने पूरे इलाके को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इस नोटों की बरसात के पीछे क्या राज है।